सीएमएचओ ने की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के द्वारा गत दिवस उप स्वास्थ्य केंद्र तारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज और पवई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं के लैब, जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, एनआरसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। डॉ. उपाध्याय द्वारा विभागीय योजनाओं जननी सुरक्षाए प्रसूति सहायता एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के समय सीमा में भुगतान एवं शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए गए। संस्था में आयोजित नसबंदी शिविरों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही अनमोल पोर्टल, टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश भी दिए।
Created On :   9 Jan 2023 5:44 PM IST