- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chief Minister Arvind Kejriwal press conference live update Arvind Kejriwal press conference
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेस कांफ्रेंस: CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कम हुए कोरोना केस, आज से शुरू होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार) प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, राजधानी में आज कोरोना के केस और कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, कल संक्रमण दर 12% थी। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है।
केजरीवाल ने कहा, हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है। हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।
केजरीवाल ने कहा, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली हर जिले में, 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का एक बैंक होगा। यह देखा गया है कि कोविड रोगियों को अक्सर आईसीयू में भर्ती होने की आवश्यकता होती है, तब उन्हें जरूरत पड़ने पर मेडिकल ऑक्सीजन नहीं दी जाती है। कई मरीज कभी-कभी मर जाते हैं। हमने इन्हें स्थापित किया है। बैंकों को इन हमने इन अंतरालों को बंद करने के लिए बैंकों को स्थापित किया गया।
केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को होम आइसोलेशन में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत है, तो हमारी टीमें दो घंटे के अंदर उनके घर पहुंच जाएंगी। तकनीकी जानकारी से अवगत एक व्यक्ति, रोगी और उनके परिवारों की मदद करने के लिए टीम का हिस्सा होगा।
जिन रोगियों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन फिर भी उन्हें चिकित्सा ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वे भी इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, हमारे डॉक्टर मरीजों के ठीक होने तक उनके संपर्क में रहेंगे जिससे अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े तो समय पर कार्रवाई की जा सके।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट में केजरीवाल की मांग- वैक्सीन का फॉर्मूला सार्वजनिक करें केन्द्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM केजरीवाल बोले- मेट्रो सर्विस रहेगी बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोनावायरस वैक्सीन की कमी, CM केजरीवाल बोले- हमें 3 करोड़ डोज चाहिए