- Home
- /
- मुख्यमंत्री ने राज्य में सहायता के...
मुख्यमंत्री ने राज्य में सहायता के लिए प्रधानमंत्री से संपर्क नहीं किया- कदम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में किसी सहायता के लिए गत सात दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई संपर्क नहीं किया है। भाजपा विधायक राम कदम ने यह दावा किया है। शनिवार को कदम ने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत यह जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रधानमंत्री अथवा प्रधानमंत्री कार्यालय से गत सात महीनों में मदद के लिए कोई संपर्क नहीं किया है। लेकिन राज्य सरकार पिछले सात महीनों से केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रही थी। कदम ने कहा कि राज्य सरकार मीडिया के सामने मदद न मिलने का रोना रोकर लोगों की सहानभूति हासिल करना चाह रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री आधिकारिक रूप से सात महीनों तक प्रधानमंत्री से संपर्क नहीं किया।
कदम ने कहा कि राज्य सरकार केवल लगातार केंद्र सरकार पर ऊंगली उठा रही है। राज्य सरकार चक्रवाती तूफान ताऊ ते मदद समेत हर मामले में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। लेकिन सरकार को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए केंद्र सरकार के संपर्क में रहना चाहिए।
Created On :   22 May 2021 7:19 PM IST