- Home
- /
- 10 रुपए में मिलेगा खाना, सीएम ने...
10 रुपए में मिलेगा खाना, सीएम ने किया दीनदयाल थाली योजना का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दीनदयाल थाली प्रकल्प को चलाने वाली संस्था को कार्यक्रम के दौरान 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गरीब और दीन-दुखियों की मदद करने और उनको भोजन करवाने के बाद जो आशीर्वाद मिलता है, वह जीवन की सच्ची पूंजी होती है। जमाोखोरी पर गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि रुपए जमा करने पर नोटबंदी हो जाती है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीज उपचार के लिए आते हैं, जहां उनका उपचार तो निशुल्क होता है, लेकिन परिजनों के सामने दो वक्त के भोजन का संकट रहता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए मेडिकल में दीनदयाल थाली शुरू की गई। मेयो में भी इस योजना को शुरू करने का प्रस्ताव आया। इस प्रकार की सेवाभावी संस्था मेडिकल कॉलेज में यदि दीनदयाल थाली शुरू करती है, तो चिकित्सा शिक्षा विभाग उन्हें जगह उपलब्ध करवाए।
10 रुपए में खाना उपलब्ध
मुख्यमंत्री युवा झेप प्रतिष्ठान के तत्वावधान में शनिवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में मरीज के परिजनों के लिए 10 रुपए में खाना उपलब्ध करवाने वाले दीनदयाल थाली योजना के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद अजय संचेती, खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट, विधायक सुधाकर कोहले, डॉ. मिलिंद माने, कृष्णा खोपडे, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव संजय देशमुख व मेडिकल डीन डॉ. अभिमन्यु निसवाडे उपस्थित थे।
लाखों मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नागपुर के साथ ही जलगांव, औरंगाबाद, नाशिक जैसे शहरों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला। इन शिविरों के माध्यम से आरोग्य क्रांति शुरू हुई है और भविष्य में वर्ल्ड रिकार्ड में इसे दर्ज किया जाएगा। मंत्री गिरीश बापट ने कहा कि राशन वितरण में डिजिटलाइजेशन होने के बाद से राशन में बचत हुई है। इससे गौशालाओं को राशन देने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इस प्रकार के उपक्रमों को गेहूं और चावल देने पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री गडकरी एवं राज्यसभा सांसद अजय संचेती ने दीनदयाल थाली का स्वाद चखा। कार्यक्रम की प्रस्तावना संदीप जोशी ने रखी। संचालन रेणुका देशकर एवं आभार प्रदर्शन बंडू राऊत ने किया।
Created On :   17 Dec 2017 6:32 PM IST