CM शिवराज का बड़ा ऐलान- कोरोना से मृत्यु होने पर सरकारी कर्मचारियों के परिवार में एक को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और 5 लाख रुपए

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan announces Covid-19 Compassionate Appointment Scheme in Madhya Pradesh anukampa niyukti mp
CM शिवराज का बड़ा ऐलान- कोरोना से मृत्यु होने पर सरकारी कर्मचारियों के परिवार में एक को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और 5 लाख रुपए
CM शिवराज का बड़ा ऐलान- कोरोना से मृत्यु होने पर सरकारी कर्मचारियों के परिवार में एक को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और 5 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने आज (सोमवार) प्रदेश में कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना की शुरूआत की है। पहली योजना के तहत सभी शासकीय कर्मचारियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, दूसरी योजना के तहत शासकीय कर्मचारी की कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रूपए अनुग्रह राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में समस्त नियमित स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउटसोर्स के रूप में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है। योजना के अंतर्गत इन सेवायुक्तों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिवार के पात्र एक सदस्य को उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत समस्त, नियमित, स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, आउटसोर्स, अन्य शासकीय सेवक/सेवायुक्तो की कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने का भी फैसला किया गया है। सीएम ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग से योजना बनाई जा रही है। ताकि इन परिवारों के जो आश्रित भाई बहन है उनको राहत मिल सके उनकी आजीविका चल सके।

राज्य शासन का अभिन्न अंग है हमारे कर्मचारी
सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे कर्मचारी राज्य शासन के अभिन्न अंग है। मुझे कहते हुए गर्व है कोविड-19 के दौरान महामारी के बीच हमारे कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वाह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। ऐसे समय में जब हम सब से कह रहे हैं कि कोई घरों से ना निकले सुरक्षित रहें, उस समय हमारे कर्मचारी भाई और बहन दिन-रात फील्ड में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। व्यवस्था बिगड़ने नहीं दे रहा है राहत देने एवं इलाज करने में लगे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई काम करते-करते हमारे कई कर्मचारी भाई-बहन इस कोविड-19 के दौरान हमसे बिछड़ गए। वे इस दुनिया में नहीं रहे, उनके परिवारों की देखभाल करना चिंता करना हमारी जवाबदारी है। इसलिए राज्य शासन ने फैसला दो योजना बनाने का फैसला लिया है। पहली, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और दूसरी विशेष अनुग्रह योजना। 

 

 

Created On :   17 May 2021 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story