मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं ‘स्वास्थ्य आग्रह’ कार्यक्रम की वीसी के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी!

Chief Minister Shri Chouhan informed the media through the status of Corona and VC of the Health Request program!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं ‘स्वास्थ्य आग्रह’ कार्यक्रम की वीसी के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं ‘स्वास्थ्य आग्रह’ कार्यक्रम की वीसी के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों में मौजूद मीडिया के प्रतिनिधियों को "स्वास्थ्य आग्रह" कार्यक्रम एवं प्रदेश में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है।

कोविड संक्रमण दिन-प्रतिदिन विकट होता जा रहा है। प्रदेश के महाराष्ट्र से लगे हुए जिले कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित हैं। संकट के समय अकेले सरकार जन-सहयोग के बिना कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि मीडिया की ओर से जनता को जागरूक करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनकर बाहर निकलने की समझाईश के लिये अभियान चलाया जाना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने "मैं कोरोना वॉलेंटियर" अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति 181 पर कॉल करके कोरोना वॉलेंटियर बनने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। मुख्यमंत्री ने मीडिया के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य आग्रह अभियान में सहयोग करने की अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में एनआईसी से उज्जैन के मीडियाकर्मी भी शामिल हुए।

Created On :   7 April 2021 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story