पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Chief Minister tribute to martyr on police commemoration day
पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को नायगांव के पुलिस मुख्यालय के मैदान में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर सलामी एवं परेड कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और शहीद पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की।

सेवा में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले शहीद पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर के दिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। राज्य सरकार के मुताबिक इस साल देश भर में विभिन्न पुलिस दलों के 37 अधिकारी और 382 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। पुलिस मुख्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर, मुख्य सचिव दिनेशकुमार जैन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील पोरवाल, पुलिस महानिदेशक दत्ता पड़सलगीकर, मुंबई के पुलिस आयुक्त सुबोध जायसवाल समेत कई अतिथि मौजूद थे।

Created On :   21 Oct 2018 1:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story