शरजील की गिरफ्तारी की मांग पर मुख्यमंत्री योगी बोले- अपराधी और देशद्रोही की जगह जेल में

Chief Minister Yogi said on the demand for arrest of Sharjeel - in jail instead of criminal and traitor
शरजील की गिरफ्तारी की मांग पर मुख्यमंत्री योगी बोले- अपराधी और देशद्रोही की जगह जेल में
शरजील की गिरफ्तारी की मांग पर मुख्यमंत्री योगी बोले- अपराधी और देशद्रोही की जगह जेल में

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पुणे में आयोजित एल्गार परिषद में हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले शरजील उस्मानी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) अमरजीत मिश्र ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मिश्र ने लोक भवन में मुख्यमंत्री को महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की ओर से लिखे पत्र को सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधी और देशद्रोही लोगों को प्रदेश में रहने नहीं दिया जाएगा। उनकी असली जगह जेल के भीतर है। वहीं पाटील ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शरजील को गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को विश्वास है कि प्रदेश की ठाकरे सरकार शरजील के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करेगी। उसके बयान से देश और प्रदेश की जनता दुखी और गुस्से में है। इसलिए शरजील के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज करके उसके जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पाटील ने कहा कि इस मामले में एक मिसाल कायम होनी चाहिए ताकि अगली बार कोई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने की हिम्मत न कर पाए। इससे पहले शरजील ने 30 जनवरी को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद के कार्यक्रम में हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

Created On :   6 Feb 2021 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story