मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Chief Ministers Cup sports competition organized
मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 
 पन्ना मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

डिजिटल डेस्क पन्ना। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 नवम्बर 2022 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन नजरबाग स्टेडियम खेल मैदान पन्ना तथा डाईट पन्ना में किया गया है। जिसमें ब्लॉक पन्ना, गुनौर, पवई, शाहनगर, अजयगढ़ के 510 विकासखण्ड स्तर से चयनित खिलाडी (बालक एवं बालिका वर्ग) सम्मिलित हुए। जिसमें 06 खेलों यथा-एथलेटिक्स, फुटबाल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबाल खेलों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मराज मीना पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का सम्मान जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद अहमद खान द्वारा पुष्पमाला एवं ब्रोच लगाकर किया गया। उक्त अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी, पी.टी.आई. तथा विभागीय पी.टी.आई. तथा ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थित रहे। जिसमें एन.के. मिश्रा, मनोज खरे, सृष्टि श्रीवास्तव, शमीम खान, पहलवान सिंह, लोरेंस ऐट्स, संदीप खरे, कु. निधि राय, राहुल गुर्जर,  प्रकाश कुमार, सुरेश प्रताप सिंह, मोहम्मद मुस्तकीम, श्रीमती गौसिया बेगम, श्रीमती प्रीति श्रीवास रजक, राजा भईया, तथा खेलों के पी.टी.आई उपस्थित रहे। विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को शाील्ड एवं मैडल से सम्मानित किया गया। विजेता खिलाडियों को संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आगामी तिथि प्राप्त होने पर सम्मिलित हेतु भेजा जावेगा। 

Created On :   1 Dec 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story