- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chief Secretary directed to conduct Panchnama of crop loss by 6 November
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यसचिव ने 6 नवंबर तक फसल नुकसान का पंचनामा करने का निर्देश दिए

हाईलाइट
- मुख्यसचिव ने आयुक्तों-जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेमौसम वर्षा तथा भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलों को हुए नुकसान के पंचनामों का आगामी 6 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता ने दिया है। सोमवार को उन्होंने जिलाधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पर्क किया।
बेमौसम बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और जिलावार कृषि क्षेत्र के हुए नुकसान की जानकारी ली। किसानों को राहत देने के लिए पंचनामा के काम को गति देना पर लक्ष्य केंद्रित करने को कहा। उन्होंने बताया कि किसानों को हुई हानि का मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके वितरण के लिए पंचनामे समय में होना आवश्यक है।
मुख्य सचिव अजय मेहता ने जिलाधीशों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचनामे 6 नवंबर तक होना आवश्यक है तथा कुछ अपवादात्मक स्थितियों में 8 नवंबर तक यह पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचनामा करते समय तलाठी, ग्रामसेवक कृषि सहायक या जिन स्थानों पर कृषि विश्वविद्यालय है, वहां के कर्मचारियों की सहायता लेनी चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी ने कर दी भविष्यवाणी, अब महाराष्ट्र में इस पार्टी की बनेगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सियासी खींचतान के बीच अमित शाह से मिले CM फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में महाभारत : संजय राउत बोले- दोस्ती उनसे बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना-भाजपा पर ओवैसी का तंज, 50-50 फॉर्मूले को बताया बिस्किट