- Home
- /
- कलमना का चिखली गेट खोला, व्यापारी...
कलमना का चिखली गेट खोला, व्यापारी परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलमना मंडी का चिखली की ओर का पिछला गेट खोल दिया गया है। अब किसानों और व्यापारियों को मार्केट में इसी गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। आलू-प्याज मार्केट के पास स्थित पहले गेट से बाहर निकासी की व्यवस्था की गई है। चिखली गेट खोले जाने से अनाज और फल मार्केट के व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में प्रवेश के लिए दूसरे नंबर का गेट काफी उपयोगी है। इस मार्ग से ग्राहक पूरा मार्केट घूमता है, लेकिन आलू-प्याज मार्केट की ओर का गेट खोलने से अन्य मार्केट में ग्राहकी कम हुई है। चिखली का गेट खुलने से मार्केट में चोर-उचक्कों का आवागमन शुरू हो जाता है, जिससे चोरी और लूटमार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हाल ही में मार्केट में अनाज लेकर आए एक ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गया था।
भीड़ कम करने पूरे गेट खोलें
एक गेट से आगमन और दूसरे गेट से निकासी के बाजार समिति के निर्णय को हास्यास्पद करार दिया जा रहा है। एपीएमसी का यह निर्णय बाजार में भीड़ कम करने के लिए है, लेकिन अब वहां भीड़ और बढ़ने लगी है। अगले और पिछले मार्ग पर रोजाना वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। इस संबंध में समिति के सचिव राजेश भुसारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Created On :   24 April 2021 5:35 PM IST