श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, रुकी रही ट्रेन

Child born in labor special train, train stopped
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, रुकी रही ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, रुकी रही ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मजदूरों को लेकर जा रही श्रमिक ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया।  पांढुर्णा के पास की यह बात है। गाड़ी को पांढुर्णा में रोक कर डॉक्टरों की मदद से प्रसव कराया गया। मां व बच्चा सुरक्षित होने से दोनों को उसी ट्रेन से उनके गतंव्य के लिए रवाना किया गया। हालांकि नागपुर स्टेशन को सूचित कर अलर्ट किया गया था, ताकि जरूरत पड़ने पर महिला की मदद की जा सके।

जांच के बाद यात्रा करने की दी गई अनुमति
ट्रेन नं. 04448 श्रमिक ट्रेन अमृतसर से चलकर चांपा (छत्तीसगढ़) जा रही थी। ट्रेन के कोच नंबर एस-4 में एक गर्भवती महिला भी यात्रा कर रही थी। पांढुर्णा के पास उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना गाड़ी के टीटीई को दी गई। टीटीई ने तुरंत कंट्रोल को सूचना दी। उसके बाद पांढुर्णा स्टेशन पर गाड़ी को रोक कर डॉक्टर को बुलाया गया। महिला की हालत अस्पताल तक ले जाने की नहीं थी। ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहायता से कोच में ही डिलीवरी कराई गई। महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। जांच में दोनों स्वस्थ थे, इसलिए उन्हें सफर की अनुमति दी गई।  मां व बच्चा सुरक्षित होने से दोनों को उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Created On :   21 May 2020 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story