- Home
- /
- बज रही थी शहनाई ,छा गया मातम - कुएं...
बज रही थी शहनाई ,छा गया मातम - कुएं में गिरने से बालक की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। जहां बजती है शहनाई वहां मातम भी होते हैं यह लोकोक्ति यहां उस समय चरितार्थ हो गई जब तिलक उत्सव में आए एक मासूम की कुएं में गिरने से मौत हो गई । बताया गया है कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोहरौरा गांव के केवट परिवार में शादी की खुशियां एक पल में ही मातम में बदल गईं। यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक ओम उर्फ बादल केवट पिता धीरेन्द्र केवट का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया।
ये है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदेरा थाना अंतर्गत झांझबरी गांव निवासी की लोहरौरा में रिश्तेदारी है। उसके मौसा ससुर के यहां 27 फरवरी को तिलकोत्सव कार्यक्रम था लिहाजा वह पत्नी अन्नू और बेटे ओम के साथ आया हुआ था। तिलक चढने बाद रात तकरीबन 12 बजे तक डीजे में डांस प्रोग्राम चला। तब तक ओम वहीं नाचते देखा गया। इसके बाद सब लोग सोने चले गए, तब पिता धीरेन्द्र ने ओम के बारे में जानकारी ली। घर वालों ने बताया कि ओम दूसरे घर में सो रहा है जिसके बाद निस्चिंत होकर धीरेन्द्र भी सो गया। सुबह जब ओम दूसरे घर में भी नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरु हुई।
तैर रहा था जूता
घर के सभी लोग ओम की तलाश में जुट गए। इधर-उधर देखने के बाद कोई खोज खबर नहीं मिली तब कुछ लोग घर के पीछे बने कुएं में देखने गए जहां ओम का जूता तैर रहा था। कुएं में पानी कम था, घर के लोग फौरन कुएं में उतरे और ओम को बाहर निकाला। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ओम रात में ही कुएं में गिरा या फिर सुबह पहुंचा इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   1 March 2019 2:03 PM IST