बाल कामगार कृति दल ने दुकान पर मारा छापा 

Child worker Kriti Dal raided the shop
बाल कामगार कृति दल ने दुकान पर मारा छापा 
दो बाल मजदूरों को करवाया मुक्त बाल कामगार कृति दल ने दुकान पर मारा छापा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला बाल कामगार कृति दल ने यहां के एक दुकान पर छापा मारकर किशोर उम्र के दो बाल कामगारों को मुक्त कराया है। इस मामले में दुकान संचालक के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया गया।  बाल मजदूरी की गलत प्रथा से बालकों को मुक्त करने के लिए जिला बाल कामगार कृति दल कार्यरत है। इस दल में अनेक जगह समय-समय पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर ने दिए थे। उसके अनुसार कामगार उपायुक्त एन.पी. पाटणकर तथा सहायक कामगार आयुक्त पी.आर. महाले के मार्गदर्शन में गुरुवार 12 मई को नांदगांव पेठ स्थित सिटी लैंड में कांची क्रिएशन पर छापा मारा गया। इसमें दो कामगार पाए गए। कृति दल ने उन्हें िरहा किया। अस्थापना के संचालक निलेश दुल्हानी के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में धारा 374 व नाबालिग न्याय कानून 2015 के धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है। कामगार अधिकारी आर.आर. काले, दुकान निरीक्षक अमर खेतकडे, अर्चना कांबले, अविकांत चौधरी, नायब तहसीलदार श्यामकांत देशमुख, पुलिस विभाग की ओर से सुनील तेलमोरे, किशोर धुर्वे तथा महिला व बालविकास विभाग द्वारा आकाश अरवट, स्वास्थ्य विभाग एकनाथ डाहे, चाइल्ड लाइन की मीरा राजगुरे आदि के दल ने यह कार्रवाई की।  
 

Created On :   13 May 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story