- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- childbirth on the road in chhatarpur due to ambulance carelessness
दैनिक भास्कर हिंदी: तड़पती महिला को हुआ सड़क पर प्रसव, आधा घंटे बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस

डिजिटल डेस्क, बंंधा/बडामलहरा। संस्थागत सुरक्षित प्रसव के सरकारी दावों की पोल जब तब खुलती रही है। सरकारी स्मर पर भले ही तमाम व्यवस्थाएं की गई हों किंतु इस व्यवस्था को क्रियान्वित करने वाले ही इसमें पलीता लगा रहे है। भले सरकार हल संभव सुरक्षित और संस्थागत प्रसव की बात कर रही हो मगर जननी एक्सप्रेस अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही। प्रसव से कराहती एक 25 बर्षीय युवती का नेशनल हाईवे सड़क पर 100 डायल और ग्रामीणों की मदद से प्रसव हो पाया मगर सूचना के बाद भी 108 जननी वाहन नहीं पहुंच पाया।
जानकारी के मुताबिक भगवां थाना इलाकाई खरदूती गांव निवासी 25 वर्षीय युवती का विवाह बडा़मलहरा थाना क्षेत्र के विश्वम्बरखेरा सरमन अहिरवार से हुआ था। विवाह के कुछ दिनों से भागवती अहिरवार ससुरालियों से अनबन के चलते मायके में रह रही थी। युवती के मायके वालों के मुताबिक प्रसव पीडि़ता को छतरपुर दिखाने ले गये थे मगर ऊपरी चक्कर मानकर उसे वापिस लेकर जैसे ही बंधा तिगड्डा पहुंचे ही थे कि अचानक प्रसव पीडा होने पर मौजूद लोगों ने 108 जननी को काल किया किंतु जननी काल करने के आधा घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। यहां प्रसूता की वेदना बढ़ती जा रही थी। अंतत: बंधा तिगड्डे पर मौजूद 100 डायल के पायलट केशव सोनी,आरक्षक देवीदयाल और अन्य महिलाओं की मदद से सड़क पर प्रसव कराया गया।
इनका कहना है
उक्त महिला भागवती अहिरवार आज सुबह अस्पताल में दिखाने आयी थी जिसे खून की कमी के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया था और 108 जननी वाहन से भेजा गया था। जिला अटेंडर के मुताबिक जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बाहर से कुछ जांचों के लिये कहा तो वह बस में सवार होकर वापिस आकर बंधा तिगड्डा पर उतर गई जहां उसके नार्मल डिलेवरी हो गई। इसके बाद 108 वाहन उसे सीएचसी बडामलहरा लाया मैंने स्वयं देखा है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है उसके बेटा हुआ है जिसका वजन 1.900किलोग्राम है।
डा.हेमंत मरैया ब्लाक मेडिकल आफीसर बडामलहरा
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिजेरियन प्रसव मामलों पर WHO गंभीर, कहा- डॉक्टर बेवजह न करें ऑपरेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: जननी एक्सप्रेस के इंतजार में महिला ने तोड़ दिया दम, घर पर प्रसव के बाद बिगड़ी हालत
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल गेट पर वैन में ही हुआ महिला का प्रसव, लापरवाह प्रशासन
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रसव में देरी से पेट में नवजात की मौत- परिजनों ने मचाया हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: आधार कार्ड के अभाव में अस्पताल के सामने सड़क पर हुआ महिला का प्रसव