संस्कार कक्षा में बच्चों को किया जा रहा संस्कारित

Children are being cultured in Sanskar class
संस्कार कक्षा में बच्चों को किया जा रहा संस्कारित
अमरावती संस्कार कक्षा में बच्चों को किया जा रहा संस्कारित

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।   नरसम्मा महाविद्यालय परिसर में सरस्वती शिशु वाटिका अंतर्गत संस्कार वर्ग का आयोजन किया गया है। इस संस्कार वर्ग में 3 से 12 आयु गट के बालकों को संस्कारित किया जा रहा है। संस्कारवर्ग के माध्यम से श्लोक, गीत, कहानियां, चित्रकला, कार्यशाला आदि विविध उपक्रम आयोजित किए है। विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें संस्कृति के बारे में जानकारी मिले, इसके लिए संस्कार वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। 10 मई से शुरू यह संस्कार वर्ग 23 मई तक शुरू रहेगा।

Created On :   17 May 2022 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story