- Home
- /
- बच्चे संक्रमित हाेते हैं, तो पालकों...
बच्चे संक्रमित हाेते हैं, तो पालकों के भी आइसोलेशन की चुनौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को अधिक प्रमाण में संक्रमण होने की आशंका जताई है। ऐसा हुआ तो यह दौर सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण होगा। छोटे बच्चों को संक्रमण हुआ, तो आइसोलेशन में पालकों को भी साथ रहना पड़ेगा। इन सारी संभावनाओं को देखते हुए आगामी नियोजन करें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस कार्य के लिए पहल करें। मनपा इसके लिए सहकार्य करेगी। यह आह्वान महापौर दयाशंकर तिवारी ने किया।
ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन
‘कोरोना की तीसरी लहर का किस तरह सामना करें’ इस विषय मनपा व आईएमए के संयुक्त प्रयास से ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया था। चर्चा में महापौर दयाशंकर तिवारी, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे, स्वास्थ्य समिति सभापति संजय महाजन, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय देवतले, मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, अतिरिक्त वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, वरिष्ठ नगरसेवक डॉ. रवींद्र भोयर आदि उपस्थित थे।
विशेषज्ञों की लेनी होगी मदद
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय देवतले ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बाधित हुए थे। दूसरी लहर में युवा पीढ़ी को संक्रमण ने घेरा। इन दोनों का टीकाकरण शुरू है। तीसरी लहर में वैक्सीनेशन न होने वाले बच्चों को संक्रमण होने की आशंका ज्यादा है। इसके लिए शहर के बालरोग विशेषज्ञों की मदद से तीसरी लहर का सामना करने के लिए नियोजन प्रस्तावित है। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था की तैयार रखनी होगी। डॉ. मंजूषा गिरी ने कहा कि छोटे बच्चों को संक्रमण होता है तो उनके आइसोलेशन की बिकट समस्या खड़ी होगी। इसलिए 1 से 5, 6 से 10 और 10 से 18 वर्ष के बच्चों और किशोरों का वर्गीकरण करने की दृष्टि से नियोजन करना होगा। डॉ. प्रशांत निखाडे ने कोविड के बाद तैयार होने वाले ब्लैक फंगस पर प्रकाश डाला। डॉ. संदीप अंजनकर ने कहा कि समय पर उपचार करने पर ब्लैक फंगस से बचा जा सकता है। डॉ. विनोद गांधी ने कहा कि बच्चों पर गंभीर स्वरूप के लक्षण वाले मरीजों पर उपचार करने वाले विशेषज्ञ नागपुर में नहीं है। इसके लिए उस तरह का प्रशिक्षण अत्यावश्यक है। बड़ों पर जो उपचार होता है, वह बच्चों पर लागू होगा? इसका अध्यन करने की आवश्यकता है। डॉ. पंकज अग्रवाल और अन्य बालरोग विशेषज्ञों ने भी इस दौरान नियोजन संबंधी सुझाव रखे। सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे व विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
Created On :   13 May 2021 4:17 PM IST