स्वास्थ्य शिविर में आधे से ज्यादा बच्चे मिले बाल हृदय रोगी

Children of rural areas suffer from cardiovascular disease
स्वास्थ्य शिविर में आधे से ज्यादा बच्चे मिले बाल हृदय रोगी
स्वास्थ्य शिविर में आधे से ज्यादा बच्चे मिले बाल हृदय रोगी

डिजिटल डेस्क सीधी। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे ही हृदय की बीमारी से पीडि़त पाये जा रहे हैं। अभी तक बड़े बुजुर्गों में ही हृदय रोग से पीडि़त होने की शिकायत रही है किंतु गांव के बच्चे भी हृदयरोगी मिल रहे हैं। कुसमी जनपद के भुईमांड़ पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आधा दर्जन बच्चे हृदय रोगी पाये जाने पर उपचार के लिये चिन्हांकित किये गये हैं। इसके पहले जिला मुख्यालय में लगे शिविर में भी अधिकांश बच्चे हृदय रोग से पीडि़त पाये गये हैं।
भुईमांड़ में मिले बाल हृदय रोगी
विकासखण्ड कुसमी के ग्रामपंचायत भुईमाड़ में 18 फरवरी को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 6 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत उपचार के लिये चिन्हाकित किया गया। हृदय रोग से पीडि़त ग्राम केरहा की लालतू, ग्राम सेमरा की माण्डवी तथा राजमती, ग्राम करैल की संतोष, ग्राम मजीगवां के प्रियांसू तथा ग्राम बेदो के संतोष सिंह का मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत उपचार किया जायेगा। शिविर में जिला चिकित्सालय की मेडिकल बोर्ड उपस्थित रही तथा जॉच उपरान्त 12 निरूशक्त व्यक्तियों का निरूशक्तता प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में 285 व्यक्त्यिों की जॉच उपरान्त निरूशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
चिन्हित बच्चों का होगा उपचा
ग्रामीण एवं दूरस्थ आदिवासी अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देश पर विशेषस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अभाव में तथा जिला मुख्यालय से दूरी के कारण लोग मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना तथा मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि जैसी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो इसके लिये दूरस्थ इलाकों में शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्यसुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कलेक्टर द्वारा किया जा रहा हैं। भुईमांड़ सहित दूसरे शिविरों में मिले बाल हृदय रोगियों को चिन्हांकित कर उपचार कराया जायेगा।जिला मुख्यालय में लगे शिविर में भी अधिकांश बच्चे हृदय रोग से पीडि़त पाये गये हैं।

 

Created On :   20 Feb 2018 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story