- Home
- /
- बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल : 28 दिन...
बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल : 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में 18 प्लस के ऊपर सभी का टीकाकरण हो रहा है। अब 18 से कम उम्र के बच्चों का भी क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है। देशभर में 5 केंद्रों में यह ट्रायल हो रहा है। इसमें से एक केंद्र नागपुर के मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अस्पताल में है। 16 जून को यहां 6 से 12 साल के बच्चों को पहला डोज दिया गया था। बुधवार को उसके 28 दिन पूरे होने वाले हैं। अब दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके बाद इन बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी बनी या नहीं, इसकी जांच के लिए 4-5 दिन में बच्चों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
12 से 18 वर्ष के बच्चों में मिली थी एंटीबाॅडी
12 से 18 वर्ष के बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल 6 जून को शुरू हुआ था। 4 जुलाई को दूसरा डोज दिया गया। अधिकांश बच्चों में एंटीबॉडी के अच्छे प्रमाण मिले हैं। अब तक ट्रायल के भी परिणाम अच्छे रहे हैं। 6 माह तक इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। उसके बाद फिर से एंटीबॉडी जांच के िलए सैंपल लिए जाएंगे।
हो रही दूसरे डोज की तैयारी
6 से 12 साल के बच्चों को दूसरा डोज जल्द ही दिया जाएगा। एंटीबॉडी की जांच के लिए 4-5 दिन में बच्चों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद 6 माह तक मॉनिटरिंग की जाएगी। -डॉ. वसंत खड़तकर, प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर, क्लीनिकल ट्रायल
Created On :   14 July 2021 11:54 AM IST