- Home
- /
- तुर्की गेट पर फास्ट पैसेंजर ट्रेन...
तुर्की गेट पर फास्ट पैसेंजर ट्रेन के इंजन के सामने आया ट्रक, भिड़ंत में इंजन के दोनों ड्रायवर घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। चिरमिरी से चलकर रीवा की ओर जाने वाली चिरमिरी-रीवा फास्ट पैसेंजर का इंजन सोमवार की दोपहर यहां सतना-रीवा के बीच तुर्की स्टेशन के गेट नंबर-18 में उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जब खुले गेट की ट्रैक पर एकबारगी गिट्टी से लोड एक 10 चका ट्रक पहुंच गया। इस अप्रत्याशित हादसे में रेल इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इंजन के मेन ड्राइवर संजय कुमार का जहां बायां पैर फ्रैक्चर हो गया,वहीं उनके सीने में भी चोट आई है। सहायक ड्राइवर निर्भय श्रीवास्तव के भी सीने में चोट लगी हैं। कटनी जंक्शन के दोनों ड्राइवर को इलाज के लिए रीवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक नंबर यूपी-62 एटी -9767 का चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं। ट्रक जौनपुर (यूपी) के किसी विनय यादव का बताया गया है।
क्यों आई ये नौबत, फरार गेटमैन निलंबित
रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन टाइम पर तुर्की स्टेशन से कुछ ही फासले पर स्थित क्रासिंग गेट नंबर-18 खुला रह जाने के कारण ये नौबत आई। रेलवे की शुरुआती जांच में ये तथ्य सामने आया है कि चिरमिरी से चलकर रीवा की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या -51754 के गेट नंबर -18 से गुजरने की पूर्व सूचना तुर्की के स्टेशन मास्टर डीके सिंह द्वारा गेटमैन पुष्पेन्द्र तिवारी को दिए जाने के बाद भी गेटमैन ने गेट नहीं बंद किया। घटना के बाद से फरार गेटमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इमरजेंसी ब्रैक भी नाकाम
बताया गया है कि सोमवार की दोपहर साढ़े 4 बजे के करीब सतना से रीवा की ओर जा रही रीवा-चिरमिरी फास्ट पैसेंजर के चालक दल ने जैसे ही देखा कि क्रासिंग का गेट खुला है तकरीबन 300 मीटर की दूरी से इमरजेंसी ब्रैक लिए गए मगर तब तक देर हो चुकी थी। इससे पहले की 10 बोगी की यात्री गाड़ी नियंत्रित होने पाती अचानक ट्रेन ट्रैक पर गिट्टी से लोड ट्रक नंबर यूपी 62 एटी 9767 आ गया। ट्रेन का इंजन सीधे ट्रक से जा टकराया। किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहले एएमआरवी और फिर एआरटी भेजी गई। सतना-रीवा ट्रैक को लगभग 2 घंटे के अंदर बहाल कर लिया गया।
दो स्तरीय जांच शुरु
रेलवे ने प्रथमदृष्टया जहां गेटमैन पुष्पेन्द्र तिवारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं मामले की 2 स्तरीय जांच के लिए दल बना दिए गए हैं। जबलपुर रेल मंडल की जांच टीम में जहां सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीईएन (समन्वय) विजय पांडेय, डीईई सुरेन्द्र यादव और डीओएम हरीश बिल्लौरे शामिल किए गए हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर जांच की जिम्मेदारी एडीएमई आरपी खरे, रेल यातायात टीआई पीके अवस्थी और आरपीएफ के थाना प्रभारी मानसिंह को सौंपी गई है। दोनों दलों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए चालक दल के बयान भी कलमबंद किए हैं।






Created On :   7 May 2018 2:48 PM IST