पानी की तलाश में गांव में घुसे चीतल को कुत्तों ने उतारा मौत के घाट

Chital entered in village for water and killed by dogs in chhindwara
पानी की तलाश में गांव में घुसे चीतल को कुत्तों ने उतारा मौत के घाट
पानी की तलाश में गांव में घुसे चीतल को कुत्तों ने उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। गर्मी के दस्तक देते ही गांव से लेकर जंगल तक  पानी की त्राहि - त्राहि मचने लगी है । पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहे एक चीतल को कुत्तों ने खदेड़ कर मौत के घाट उतार दिया । पानी की तलाश में जहां ग्रामीण मीलों दूर तक भटक रहे हैं वहीं वन्य प्राणी भी बस्तियों की ओर कूच कर रहे हैं जहां उन्हें पानी तो नहीं किंतु मौत जरूर मिल जाती है । छिंदवाड़ा के जंगल में अभी से वन्यप्राणियों के लिए जलसंकट गहराने लगा है। सूखते जलस्त्रोतों की वजह से वन्यप्राणियों को रहवासी क्षेत्र की ओर पलायन करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह पानी की तलाश में शहरी क्षेत्र में आए चीतल को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल चीतल की इलाज के दौरान मौत हो गई। चंदनगांव स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र के पीछे आ पहुंची चीतल को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था। ग्रामीणों ने कुत्तों से चीतल को बचाकर वन विभाग के हवाले किया। गंभीर रूप से घायल चीतल की पशु चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विभाग द्वारा चीतल का पीएम कराकर खजरी चौक स्थित डिपो में अंतिम संस्कार कराया गया।
नए जलस्त्रोत तलाश रहे वनकर्मी-
जंगल में अभी से प्राकृतिक जलस्त्रोत सूखने लगे है। जिसे ध्यान में रखते हुए सीसीएफ यूके सुबुद्धि ने सभी वनकर्मियों के लिए आदेश जारी किए है कि आग से जंगल की सुरक्षा करने के साथ गश्ती के दौरान नए जलस्त्रोतों की तलाश की जाए। इसके अलावा पुराने प्राकृतिक जलस्त्रोतों की साफ-सफाई के निर्देश जारी किए गए है। ताकि वन्यप्राणियों को पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्रों में न आना पड़े।गर्मी के दस्तक देते ही गांव से लेकर जंगल तक  पानी की त्राहि - त्राहि मचने लगी है पानी की तलाश में जहां ग्रामीण मीलों दूर तक भटक रहे हैं ।

 

Created On :   6 April 2018 9:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story