MCU के नवीन परिसर में होगा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल, कुलपति प्रो.के जी सुरेश ने लिया तैयारियों का जायजा,उद्घाटन सत्र में आएंगे अक्षय कुमार

MCU के नवीन परिसर में होगा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल, कुलपति प्रो.के जी सुरेश ने लिया तैयारियों का जायजा,उद्घाटन सत्र में आएंगे अक्षय कुमार
भोपाल में होगा चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल MCU के नवीन परिसर में होगा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल, कुलपति प्रो.के जी सुरेश ने लिया तैयारियों का जायजा,उद्घाटन सत्र में आएंगे अक्षय कुमार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारतीय चित्र साधना और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नेतृत्व में  25,26 और 27 मार्च , 2022 को विश्वविद्यालय के नये परिसर, बिसनखेड़ी में चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए  कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश ने आज विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का दौरा किया।  फेस्टिवल में अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और फिल्म से जुड़े विभिन्न आयामों पर मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा।   जिसमें बॉलीवुड़ के  दिग्गज अभिनेता नवोदित पत्रकारों का मार्गदर्शन करेंगे।

चतुर्थ ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव (सीबीएफएफ-2022) के उद्घाटन समारोह में  अभिनेता अक्षय कुमार  विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में  25 मार्च को आयोजित इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में  फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे। कार्यक्रम में  देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो फिल्म प्रोडक्शन में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव  साझा करेंगे और फिल्म निर्माण से जुडी बारीकियों से  अवगत कराएंगे।

Created On :   21 March 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story