- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chitrakoot murder case twins brothers murdered in 21 february
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट हत्याकांड: 21 फरवरी को ही कर दी थी मासूमों की हत्या

डिजिटल डेस्क,चित्रकूट। चित्रकूट में 12 फरवरी को अगवा हुए मासूम भाइयों की हत्या गला दबाने से हुई है। दोनों मासूमों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। सतना पुलिस फिलहाल सभी छह आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने 21 फरवरी को दोपहर में बच्चों को मार दिया था। इस घिनौने अपराध में पदम शुक्ला, विक्रमजीत सिंह, राजेश द्विवेदी, आलोक तोमर, पिंटा यादव और रामकेश यादव अपराधी है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि बच्चों को खाना खिलाने के बाद नींद की दवा देते थे।
दो दिन आलोक के घर पर थे बच्चे
बच्चों को अगवा करने के बाद पदम और राजू बाइक से आलोक तोमर के घर पहुंचे थे। प्रियांश और श्रेयांस को बेहोश कर दो इन इसी घर में रखा गया था। बता दें कि जानकीकुंड निवासी पदम बीटेक आईटी का ड्रॉप आउट स्टूडेंट था। वहीं राजेश द्विवेदी एग्रोनॉमी सेकंड सेमेंस्टर का छात्र है।
14 फरवरी को खोही के रास्ते पहुंचे अतर्रा
14 फरवरी को राजेश द्विवेदी और आलोक तोमर पीलीकोठी और खोही के रास्ते से भरतकूप और फिर अतर्रा पहुंचे। जबकि पदम शुक्ला अपनी बाइक की नंबर प्लेट बदल कर जानकी कुंड स्थित घर आ गया। वहीं मासूमों का ट्यूटर रामकेश वारदात के बाद बृजेश रावत के घर आता जाता रहा। इसी बहाने वो पीड़ित परिवार के घर की पल-पल की जानकारी अपने साथियों को देता रहा।
फिरौती के बाद हत्या
अपहरणकर्ता ने 19 फरवरी को परिजनों से 20 लाख की फिरौती हासिल कर ली थी। पहचान और पकड़े जाने के डर से 21 फरवरी से पदम शुक्ला, राजेश और आलोक तोमर ने मिलकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी थी। उन्होंने बोलेरो से शव लेकर यूपी के बिसंडा थाना क्षेत्र के औगासी घाट पहुंचे और दोनों शवों को पत्थर से बांध कर यमुना नदीं में फेंक दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट अपहरण कांड : मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,हत्यारों की पैरवी नहीं करेंगे वकील
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट: फिरौती मिलने के बाद भी इसलिए किडनैपर्स ने बच्चों को मारा
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट की बहुचर्चित कामदगिरि हाउसिंग सोसायटी मेें करोड़ों का गोलमाल, 43 हाईप्रोफाइल रजिस्ट्रियां खारिज