कपास उत्पादकों को जागरूक करने निकला "चित्ररथ'

Chitrath will make cotton growers aware
कपास उत्पादकों को जागरूक करने निकला "चित्ररथ'
कपास उत्पादकों को जागरूक करने निकला "चित्ररथ'

डिजिटल डेस्क,नागपुर। "गुलाबी बोंड इल्ली"निर्मूलन के लिए अंकुर सीड्स कंपनी की आेर से ‘गुलाबी बोंड इल्ली निर्मूलन चित्ररथ’ तैयार किया गया। इससे कपास उत्पादक किसानों में जनजागृति निर्माण की जाएगी। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चित्ररथ जिले में सभी कपास उत्पादक तहसीलों में जाकर किसानों में जनाजगृति निर्माण करेगा। जिलाधीश श्री ठाकरे ने कहा कि गुलाबी बोंड इल्ली निर्मूलन करने व अगले साल यह प्रभाव न हो, इसलिए किसानों द्वारा उचित व्यवस्थापन करने की जरूरत है। इसके लिए मार्च-अप्रैल महीने में खेतों में हल चलाना चाहिए।

दिसंबर-जनवरी के दौरान कपास की फसल पूरी तरह निकालनी चाहिए। इससे गुलाबी बोंड इल्ली का सिलसिला टूटने में मदद होगी। पराली नष्ट कर खेत साफ करना चाहिए। जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे ने कहा कि जहां गुलाबी बोंड इल्ली का प्रभाव दिखाई देता है, वहां किटनाशक का छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय बूट, ग्लब्ज व मास्क पहनना जरूरी है। इस दौरान निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, अंकुर सीड्स कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश ढोके, अमोल शिरसाठ आदि उपस्थित थे। 

Created On :   17 Nov 2020 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story