कैलाश वाकडे मृत्यु प्रकरण की जांच सीआईडी करेगी

CID will investigate Kailash Wakde death case
कैलाश वाकडे मृत्यु प्रकरण की जांच सीआईडी करेगी
हाईकोर्ट का फैसला कैलाश वाकडे मृत्यु प्रकरण की जांच सीआईडी करेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के मौदा तहसील के धानला गांव में दलित युवक कैलाश वाकडे की हत्या की जांच को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सीआईडी को सौंप दी है। पुलिस द्वारा की गई जांच सच नहीं तलाश पा रही है, इस निरीक्षण के साथ हाईकोर्ट ने यह फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने पुलिस की अब तक की जांच को असमाधानकारक बता कर इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी बताया है। 

बेदम पिटाई कर दी : मृतक कैलाश की पत्नी रजनी ने अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा और कैलाश मून के जरिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। पीड़िता के अनुसार उसका पति मालवाहक गाड़ी चलाता था। 7 सितंबर 2021 को पोले का त्योहार था। उसके पति के गाड़ी की टक्कर राकेश राजगिरे नामक युवक से हो गई, जिसमें राकेश जख्मी हो गया। ऐसे में जख्मी युवक के भाई राजेंद्र राजगिरे, प्रणय राजगिरे और हर्षद बावने ने कैलाश की बेदम पिटाई कर दी। कैलाश जख्मी हालत में जैसे-तैसे घर आया और कुछ पैसे लेकर निकल गया। 

नदी में मिला शव : कैलाश के जाने के बाद उसकी तलाश में उक्त आरोपी आए रजनी को जातिवाचक गालियां दी और अपने पति के अंतिम संस्कार की तैयारियां करने को कहा। इसके बाद कैलाश की गाड़ी एक नदी किनारे बरामद हुई, लेकिन कैलाश का कुछ अता-पता नहीं चला। अगले दिन नदी में उसका मृत शरीर पाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा तक नहीं किया। पीड़िता की शिकायत पर केवल विनयभंग और जबरन घर में दाखिल होने का मामला दर्ज किया। ऐसे में पीड़िता ने हाईकोर्ट की शरण ली। 
 

Created On :   13 Nov 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story