- Home
- /
- विधायक राणा के खिलाफ दर्ज मामलों की...
विधायक राणा के खिलाफ दर्ज मामलों की सीआईडी करेगी जांच

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा के विधायक रवि राणा पर एक साल में हत्या का प्रयास सहित विभिन्न मामले दर्ज किए गए थे। उनकी जांच क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को सौंप दी है। मामले की शिकायत सांसद नवनीत राणा ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की थी। जिसके बाद जांच सीआईडी को सौंपने के आदेश दिए गए। इसमें कुछ मामले दर्ज नहीं हुए हैं। इनकी भी जांच सीआईडी को सौंपी गई है। मामले की जांच अगस्त में सौंपी गई लेकिन मामला सोमवार 12 सितंबर को प्रकाश में आया।
सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के इशारे पर अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे, पीआई शिवाजी बचाटे, पीआई अर्जुन ठोसरे, पीआई अनिल कुरलकर, पीआई कुंडलिक मसरात, क्राइम ब्रांच नरेश मुंडे, सीपी स्कॉट के सुरेश इंगले सभी वसूली में लगे रहते हैं। वहीं, मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर सहित अन्य अधिकारियों पर तत्काल निलंबन सहित कठोर कार्रवाई की जाए। विधायक रवि राणा सहित अन्य निर्दोष लोगों को न्याय दिया जाए। ऐसी मांग सांसद राणा ने उपमुख्यमंत्री को सौंपी शिकायत में की है।
आयुक्त ने वसूली कर तत्कालीन गृहमंत्री को पहुंचाए पैसे : राणा
उप मुख्यमंत्री फडणवीस से की गई शिकायत में सांसद राणा ने आराेप किया कि पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह अवैध वसूली स्कॉट अधिकारियों के माध्यम से 5 से 6 करोड़ रुपए वसूल करते हैं। पुलिस आयुक्त ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तत्कालीन गृहमंत्री को पैसे दिए। यह पैसे वह वरली-मटका, गुटखा व्यापारी, अवैध रेत के व्यापारियों, क्रिकेट के सटोरिया, बिल्डरों आदि से वसूल करती हैं।
Created On :   13 Sept 2022 2:38 PM IST