सिप्ला कंपनी के 11 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

Cipla company licenses canceled for 11 drug vendors
सिप्ला कंपनी के 11 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द
सिप्ला कंपनी के 11 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

डिजिटल डेस्क,मुंबई। नाशिक के सिप्ला कंपनी के अधिकृत 12 दवा विक्रेताओं में से 11 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। विधान परिषद में राज्य के एफडीए मंत्री गिरीश बापट ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

बापट ने बताया कि सिप्ला कंपनी के अवैध तरीके से दवाई बेचने के मामले में 12 विक्रेताओं की जांच की गई। जांच में पता चला कि सिप्ला कंपनी ने जिन विक्रेताओं को सस्ती दर पर दवाई खरीदी की अनुमति दी थी, वे फर्जी है। एफडीए की जांच के बाद 11 विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। मंत्री बापट ने अलग-अलग अवधि के लिए सभी विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने का फैसला लिया। मामले में सरकारपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   26 July 2017 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story