- Home
- /
- पंचायत समितियों में भी बढ़ेंगे सर्कल
पंचायत समितियों में भी बढ़ेंगे सर्कल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की सभी निकाय संस्थाओं में राज्य सरकार के नए निर्णय के बाद सर्कलों तथा प्रभागों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसी निर्णय के अनुसार अब जिला चुनाव विभाग की आेर से अमरावती की 10 पंचायत समितियों में 14 नए सर्कल बनाने की बात कही जा रही है। नई सर्कल रचना का प्रारूप जल्द ही पंचायत समितियों की ओर से जिप को सौंपा जाएगा। जिसके बाद जिप द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य चुनाव आयोग को यह प्रारूप अंतिम मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे।
फिलहाल जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में 118 सर्कल है। 14 नए सर्कल बनाने से यह संख्या बढ़कर 132 हो जाएगी। इन्हीं सर्कलों के आधार पर जिप में सर्कलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों में 15 प्रतिशत की वृद्धि को आधार मानते हुए प्रारूप तैयार किए जा रहे हंै। जानकारी के अनुसार पंचायत समितियों के सर्कल प्रारूप अधूरे रहने के कारण ही जिप के सर्कल प्रारूप अब तक घोषित नहीं किए गए हैं। जिप द्वारा की गई सर्कल रचना के आधार पर ही पंचायत समितियां अपने प्रारूप तैयार करती है।
Created On :   17 Feb 2022 1:28 PM IST