बच्चों से पूछताछ करनेवाले संदिग्ध को नागरिकों ने पीटा

Citizens beat up suspect who interrogated children
बच्चों से पूछताछ करनेवाले संदिग्ध को नागरिकों ने पीटा
अमरावती बच्चों से पूछताछ करनेवाले संदिग्ध को नागरिकों ने पीटा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। छोटे बच्चे का हाथ पकड़कर उससे पता पूछनेवाले संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर उसकी जबरदस्त पिटाई की। यह घटना रविवार की शाम नांदगांवपेठ के झेंडा चौक परिसर में घटित हुई। नागरिकों ने पुलिस को सूचना देकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हिरासत में दिया। यह व्यक्ति चोरी के इरादे से गांव में आया होगा, ऐसा लोगों का संदेह था। किंतु पुलिस ने अफवाहों पर विश्वास न करने का आह्वान किया। जानकारी के अनुसार मुसाफिर खान नगीना खान (40, सावतातोड़ा भटनी, सालेमपुर, उत्तरप्रदेश) यह पकड़े गए संदिग्ध का नाम है। रविवार शाम काफी समय तक वह गांव में घूम रहा था। उसकी गतिविधि पर कुछ लोग बारीकी से नजर रखे हुए थे। वर्तमान स्थिति में बच्चों को अगवाह करनेवाला गिरोह सक्रिय होने की अफवाह सभी ओर फैली है। इस कारण लोग भी भय के माहौल में हंै।  यह व्यक्ति ऐसे ही गिरोह का सदस्य होने का संदेह लोगों को हुआ। इसी बीच झेंडा चौक पर उसने बच्चे का हाथ पकड़कर उसे कुछ पूछताछ की। उसी समय लोगों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने उससे पूछताछ की। लेकिन वह टालमटोल के जवाब देने लगा। जिससे लोगों का संदेह और बढ़ गया और लोगों ने पुलिस को खबर देकर उसे पुलिस की हिरासत में दिया। पुलिस ने मुसाफिर खान नगीना खान के खिलाफ धारा 122 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। 
 

Created On :   27 Sept 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story