- Home
- /
- सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिको...
सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिको ने किया रास्ता रोकाे आंदोलन

डिजिटल डेस्क, माजलगांव । तहसील के सावरगांव से किट्टी आडगांव व राजेगांव से सुर्डी सड़क बदहाल होने से लोगों को हो रही भारी परेशानी की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने नागरिको ने रास्ता रोको आंदोलन किया। माजलगांव तहसील के सावरगांव से किट्टी आडगांव, राजेगांव से सुर्डी इन चार गांव में 50.हजार से अधिक लोगों का निवास है। इतनी बड़ी संख्या में लोग इन मार्गों से आवागमन करते हैं।
मार्ग की हालत इतनी खराब है कि आए दिन इन मार्गों पर छिटपुट दुर्घटनाएं होती रहती है। इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका अनुसया कंस्ट्रक्शन (परलीवैजनाथ) एजेन्सी को मिला किंतु चार साल बीत जाने के बावजूद मार्ग का कार्य नहीं हो सका है। नाराज गांव के लोगों ने किट्टी आडगांव सडक पर रास्ता रोको आंदोलन कर नाराजगी जताई। आंदोलन में पूर्व पं . स. सभापति जयदत नरवडे, जि. प.सभापति कल्याण आबुज, पं. स. सभापति भागवत खुले, ,सरपंच बाबासाहेब आगे, संचालक बाबा आगे, पाराजी आगे, सदस्य महादेव घाटुल, , नारायण बादाडे, रुक्मानंद खेत्रे, युवा नेता नारायण आगे, आगंद आगे सहित नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुुुए।
Created On :   5 Aug 2021 5:27 PM IST