- Home
- /
- जान जोखिम में डालकर पुष्कर मेले में...
जान जोखिम में डालकर पुष्कर मेले में पहुंच रहे नागरिक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले तीन दिनों से सिरोंचा तहसील मुख्यालय से सटी प्राणहिता नदी पर पुष्कर यात्रा जारी है। इस यात्रा में पवित्र स्नान करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रध्दालु यहां पहुंच रहे हैं। पड़ौसी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश राज्य समेत अन्य स्थानों के श्रध्दालुओं के जत्थे प्रति दिन यहां दाखिल हो रहे है। मात्र गड़चिरोली जिले के नागरिकों के लिये प्राणहिता के पुष्कर का दीदार काफी कठिन साबित हो रहा है। इसका मुख्य कारण आलापल्ली-सिरोंचा महामार्ग है। 120 किमी लंबे इस राष्ट्रीय महामार्ग की मरम्मत के लिए अब तक तकरीबन 120 करोड़ रुपए की निधि खर्च की गयी, लेकिन अब तक सड़क की सूरत बदल नहीं पायी है। पिछले पांच वर्षों की कालावधि में इस सड़क पर 20 लोगों ने हादसों में जान गंवाई है। वर्तमान में पुष्कर यात्रा में पहुंचने के लिए गड़चिरोली के श्रध्दालु चंद्रपुर से वाया तेलंगाना और बाद में सिरोंचा पहुंच रहे हंै।
यहां बता दें कि, प्राणहिता नदी सिरोंचा और तेलंगाना राज्य की सीमा पर है। 12 वर्ष बाद इस नदी में पुष्कर यात्रा का आयोजन किया जाता है। गत 13 अप्रैल से इस नदी में हजारों की तादाद में श्रध्दालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। भक्तिमय वातावरण में ब्रह्मदेव की पूजा अर्चा के साथ पिंडदान आदि धार्मिक विधियां यहां पूर्ण की जा रही है। पुष्कर यात्रा में शामिल होने के कारण दूर-दराज के श्रध्दालु यहां प्रति दिन पहुंच रहे हैं। मात्र 105 किमी आलापल्ली-सिरोंचा सड़क इन दिनों जिला वासियों के लिए मुसीबत का कारण बनीं हुई है। जानकारी के अनुसार 50 वर्ष पूर्व बनीं इस सड़क पर मरम्मत का कार्य पिछले वर्ष आरंभ किया गया। कमलापुर के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ताटीकोंडावार द्वारा सूचना अधिकार कानून के तहत मांगी गयी जानकारी में मरम्मत कार्य पर अब तक 120 करोड़ रुपये खर्च बताया गया है। मात्र करोड़ों रुपए के खर्च के बाद भी सड़क की बदतर हालत बदल नहीं पायी है। आज भी इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को अपनी जान मुट्ठी में लेकर यात्रा करनी पड़ती है। आलापल्ली से सिरोंचा पहुंचने के लिए आमतौर पर 3 घंटे का समय काफी है। लेकिन खस्ता सड़क के चलते 105 किमी की दूरी तय करने तकरीबन 8 घंटों की समयावधि लग रही है। इसमें भी छोटी कार कई बार क्षतिग्रस्त भी हो जाती है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण छोटे समेत बड़े वाहन भी फंस रहे हंै। पुष्कर यात्रा के मद्देनजर रापनि के गड़चिरोली और अहेरी बस डिपो ने सिरोंचा के तहत दर्जनों की संख्या में बस फेरियां शुरू की है। लेकिन खस्ता सड़क के चलते रापनि की बसें भी गड्ढों में फंसने के चित्र दिखायी दे रहे हैं। पुष्कर के मद्देनजर सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है।
Created On :   16 April 2022 7:04 PM IST