- Home
- /
- अनियमित जलापूर्ति से त्रस्त होकर...
अनियमित जलापूर्ति से त्रस्त होकर नागरिकों ने किया गागर आंदोलन

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती) । शहर के नागरिकों को इन दिनों जलसंकट का सामना करना पड रहा है। अनियमित जलापूर्ति की जाने से नागरिक त्रस्त हो रहे है। पिछले 8-9 दिन से अनियमित जलापूर्ति होने से नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के नेतृत्व में नगरपरिषद मुख्याधिकारी रवींद्र पवार के कक्ष में गागर आंदोलन किया। शहर में फिलहाल नई जलापूर्ति के पाइपलाइन का काम शुरू है। लेकिन पाइपलाइन का काम पूरा होने के लिए अभी समय रहने से पूरानी पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। ऐसे में पिछले 8 से 9 दिनों से अनियमित जलापूर्ति होने से नागरिक त्रस्त हो रहे है।
शहर को जलापूर्ति करनेवाले जमालपुर की बिजली आपूर्ति बंद रहने से दिक्कते निर्माण हो रही है। इस बारे में नगरपरिषद द्वारा नागरिकों को सूचित किया था। अनियमित जलापूर्ति की वजह से नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसलिए सोमवार काे नागरिकों ने मुख्याधिकारी के कक्ष मंे गागर आंदोलन कर अपना आक्रोष व्यक्त किया तथा नई पाइपलाइन और कनेक्शन के ली जानेवाली रकम लेना बंद करें और जिन लोगों से रकम वसूल की गई है उन्हें रकम वापस लौटाई जाए। नहीं तो प्रशासन को काम नहीं करने देंगे। यह चेतावनी पूर्व पार्षद धनंजय बाेकडे, राहुल चौधरी, बंटी रडके, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सविता काले, रंजना मस्की, शैलजा वानखडे, दुर्गा हरले, वसंत निकम, मकसुद पठान, सतीश धोटे, शकील शहा, सर्वेश ताथोडे, शैलेश ठाकरे, गजानन पडोले, गाेलू पेठे ने दी है।
Created On :   15 March 2022 3:04 PM IST