छिंदवाड़ा शहर को मिली बड़ी सौगात, एक अप्रैल से चलेंगी सिटी बसें

City buses will run in Chhindwara city from April
छिंदवाड़ा शहर को मिली बड़ी सौगात, एक अप्रैल से चलेंगी सिटी बसें
छिंदवाड़ा शहर को मिली बड़ी सौगात, एक अप्रैल से चलेंगी सिटी बसें

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में आने वाले अप्रैल माह से सिटी बस दौड़ सकती है। सोमवार को भोपाल में एसएलटीसी (स्टेट लेवल टेक्नीकल कमेटी) ने तीन क्लस्टर के लिए 38 बसों के संचालन के लिए लोकल एजेंसी विद्या ट्रेवल्स  द्वारा प्रस्तुत किए गए ए और बी फार्म पर स्वीकृति दे दी है। इस स्वीकृति के साथ शासन ने बस संचालकों को बस की लागत का अधिकतम 39.5 प्रतिशत वीजीएफ देने का फैसला भी किया है। इसके बाद अब आने वाले कुछ दिनों में ट्रेवल्स एजेंसी को वीजीएफ की राशि मिलते ही 31 मार्च तक 38 बसों को खरीदना होगा। इसके बाद यदि सब कुछ ठीक रहता है और ट्रेवल्स कंपनी सारे नियमों का पालन कर पाती है तो एक अप्रैल से शहर में सिटी बस दौड़ना शुरू हो जाएगी। जिन तीन क्लस्टर के लिए यह स्वीकृति मिली है उसमें 9 इंटर और 29 इंटरा सिटी बसें दौड़ेगी। सोमवार को भोपाल में कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल बैठक में शामिल हुए थे।

आगे होगा यह

  • शहर में सिटी बस का संचालन ट्रिपल पी मोड यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप पर होगा।
  • शहर में सिटी बस संचालन के लिए विद्या ट्रेवल्स के सारे दस्तावेज सही पाए जाने के बाद एसएलटीसी से स्वीकृति मिल गई है।
  • शासन की तय गाइड लाइन के अनुसार अब ट्रेवल्स एजेंसी को वीजीएफ यानि बस खरीदने के लिए बैंक गारंटी में यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राशि मिलने के बाद एजेंसी बस खरीदकर बस संचालन के लिए बनी  एसपीवी (छिंदवाड़ा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) को बस सौंपकर तय क्लस्टर के रूट में बस चलाना शुरू करेगा। 
  • कलस्टर के तय रूट और शासन की निर्धारित गाइड-लाइन के अनुसार किराया वसूला जाएगा।


इन तीन कलस्टरों में चलेगी सिटी बस

पहला कलस्टर-
इसमें कुल 9 मिनी, मिडी और स्टैंडर बस चलेगी।

यहा चलेगी- तीन बस कबाड़िया, पंचमुखी शिव मंदिर परतला, आसाराम गुरुकुल, अलका टॉकिज यानी 30 किलोमीटर चलेंगी। इसके अलावा शिवपुरी-छिंदवाड़ा के लिए एक बस जो 16 किमी चलेंगी। इसी प्रकार इंटर सिटी में  सोनपुर व्हाया अमरवाड़ा 55 किमी एक बस, बटकाखापा व्हाया अमरवाड़ा 77 किमी एक बस , सागर 261 किमी के लिए दो बस, टीकमगढ़ 402 किमी के लिए दो बस चलेंगी। 

 

दूसरा कलस्टर- इसमें कुल 16 बस संचालित होगी। 

यहां चलेगी- इंटरा सिटी के लिए लिंगा रिंग रोड के लिए दो बस 20 किमी तक चलेंगी। इसी प्रकार इंटर सिटी के लिए सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, कटंगी, रीवा के लिए कुल 14 बसे चलेंगी।

 

तीसरा कलस्टर- इसमें कुल 13 बसें चलेंगी।

यहां चलेगी- इंटरा सिटी के लिए झंडा चौक, खजरी चौक, सिविल कोर्ट रोहनाकला कुल 20 किमी के लिए दो बस चलेंगी। इंटर सिटी के लिए सारणी दो बस, भोपाल दो बस, पचमढ़ी एक बस, उदयपुरा व्हाया पिपरिया, सांईखेड़ा दो बस, विदिश दो बस, इंदौर व्हाया भोपाल दो बस चलेंगी।

धरमटेकड़ी में बनेगा दो करोड़ का पार्क
शहर की धरमटेकड़ी में ढाई करोड़ रुपए की लागत से पार्क बनेगा। भोपाल में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी मिल गई है। तकरीबन 16 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने वाला यह जिले का सबसे बड़ा पार्क होगा। नगर निगम में अमृत यानि अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन की राशि से इस पार्क का निर्माण होगा। शहर में फिलहाल 75.70 करोड़ रुपए की जलआवर्धन योजना चल रही है। इसी योजना के अंतर्गत 2.5 करोड़ रुपए की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाएगा।

ऐसा होगा पार्क 

पार्क में जलआवर्धन योजना के अंतर्गत बनने वाला फिल्टर प्लांट को बनाया जा रहा है। इसके बाद शेष बनी जगह पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसमें बच्चों के खेलने के झूले के अलावा मार्निंग-इवनिंग वॉकर के लिए पाथ-वे का निर्माण भी होगा। साथ ही रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के अंतर्गत पानी सहजने के लिए एक छोटा कुंड भी बनाया जाएगा।

इनका कहना है 

सिटी बस के लिए एसएलटीसी की अनुमति मिल गई है उम्मीद है कि एक अप्रैल से सिटी बस चलेगी। इसके अलावा धरमटेकड़ी में ढाई करोड़ की लागत से पार्क बनाया जाएगा। 

- एन.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री नगर निगम 

Created On :   29 Jan 2018 10:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story