उजारपुरवा में बलवा, मारपीट, थाने का घेराव

Clash and collision between two communities in jabalpur area
उजारपुरवा में बलवा, मारपीट, थाने का घेराव
उजारपुरवा में बलवा, मारपीट, थाने का घेराव

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  लार्डगंज थाना क्षेत्र के उजारपुरवा में बीती रात  युवकों के दो गुटों के बीच घूरकर देखने को लेकर बवाल मच गया। इस दौरान मारपीट और घर में तोडफ़ोड़ भी की गई। इस बलवा के बाद एक पक्ष ने इस बात को लेकर थाने का घेराव कर दिया कि घायल हुए लोगों ने भी उनके साथ मारपीट की, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
घूर कर क्यों देखा 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उजारपुरवा निवासी आकाश कोरी, शुभम कोरी, निहाल कोरी, अमित कोरी एवं राजकुमार मिश्रा अपने घर के पास खड़े थे। 
उसी दौरान अन्ना मोहल्ला के महेश कोरी, नागराज कोरी, दुर्गा राव, अंकित कोरी  उनके क्षेत्र में आकर घूरने की बात को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान महेश कोरी और उसके साथियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में आकाश, अमित, शुभम, निहाल, राजकुमार के सिर में चोटें आईं हैं। जब घायल युवक थाने में अपनी शिकायत यादव कॉलोनी चौकी लेकर गए तो महेश कोरी एवं उसके साथियों ने शुभम कोरी के घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। इस तोडफ़ोड़ में उनके घर का एलसीडी एवं अन्य कीमती सामान भी टूट गया। 
पुलिस पर भी आरोप
 इधर शुभम कोरी ने बताया है िक वह रिपोर्ट कराने गया था, तो उसे कह दिया गया कि पुलिस आरोपियों को पकडऩे गई है। इसी दौरान पुलिस तो आरोपियों को पकडऩे नहीं गई और आरोपियों ने उसके घर में जाकर तोडफ़ोड़ कर दी।वहीं दूसरे पक्ष के महेश कोरी व उसके साथियों ने थाने का घेराव कर, कहा है िक उनके साथ भी मारपीट हुई है। वे लोग  उजारपुरवा की गली नंबर एक से जा रहे थे तभी अमित कोरी एवं उसके साथी सड़क पर शराबखोरी कर रहे थे। उन्होंने हार्न बजाकर किनारे होने के लिए कहा तो वे मारपीट करने लगे और पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
 

Created On :   26 Feb 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story