- Home
- /
- कन्हैया और जिग्नेश की सभा में जमकर...
कन्हैया और जिग्नेश की सभा में जमकर तोडफ़ोड़, राजनैतिक दलों ने की निंदा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संविधान बचाओं अभियान के तहत जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी की सभा का आयोजन सिविक सेंटर में किया गया था। सुबह हिंदूवादी संगठनोंं के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जमकर तोडफ़ोड़ की। उनके द्वारा मंच व सभा स्थल पर लगाई गयी कुर्सियां तोड़ी गयी। घटना की जानकारी लगने पर विपक्षी राजनैतिक दलों के लोग सभा स्थल पर पहुंचे और आक्रोश जताते हुए घटना की निंदा की। इस मामले को लेकर ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है।
ज्ञात हो कि संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रदेशव्यापी दौरे पर निकले कन्हैया कुमार की सभा का आयोजन सिविक सेंटर में किया गया था। उनके साथ गुराजत के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी सभा को संबोधित करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार ग्वालियर में कार्यक्रम उपरांत कन्हैया कुमार को अचानक दिल्ली जाना पड़ा जिसके चलते बीती देर रात ही कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना आयोजकों को लग चुकी थी, लेकिन इसके पूर्व ही सभा स्थल पर मंच आदि की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। कार्यक्रम निरस्त होने के कारण सभा स्थल पर खामोशी थी उसी दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और तोडफ़ोड़ कर दी।इस मामले में विभिन्न राजनैतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए तोडफ़ोड़ करने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग की है।
बताया जाता है कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाड़ी अपनी संविधान बचाओ यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को जबलपुर के सिविक सेंटर में सभा करने पहुंचने वाले थे। इसके विरोध में सबसे पहले हिन्दू सेवा परिषद आगे आया और उसने दोनों को देशद्रोही करार देते हुए सभा को रद्द करने और दोनों को जिला में प्रवेश रोक लगाने की मांग करते हुए एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा था। हिन्दू सेवा परिषद के अध्यक्ष का कहना था कि जो लोग आतंकियों के मारे जाने पर मातम करते हैं, वे कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं। ऐसे लोगों को शहर की फिजा बिगाडऩे के लिए प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।
Created On :   20 Nov 2018 8:02 PM IST