सांसद अड़सुल ने पकड़ी आप कार्यकर्ता की कॉलर, मारपीट का फोटो वायरल...

Clash between AAP party and shiv sena members in amaravati maharashtra
सांसद अड़सुल ने पकड़ी आप कार्यकर्ता की कॉलर, मारपीट का फोटो वायरल...
सांसद अड़सुल ने पकड़ी आप कार्यकर्ता की कॉलर, मारपीट का फोटो वायरल...

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के डफरीन अस्पताल में गुरुवार को हुई आम आदमी पार्टी और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में साफतौर पर सांसद अड़सुल एक आप कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के आधार पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद अड़सुल पर मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।

पुलिस जांचेगी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस आयुक्त दत्तात्रय मंडलिक ने बताया कि गुरुवार को शिवसेना और आप कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज जांचे जाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि शहर के डफरीन अस्पताल परिसर में गुरुवार को आप और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। यह मारपीट का वाकिया जनप्रतिनिधियों के आंखों के सामने हुआ, लेकिन जनप्रतिनिधि मूकदर्शक की भूमिका निभाते रहे। इस घटना के बाद आप कार्यकर्ताओं ने गाडग़े नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की शुरुआत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत जिले के दो दिवसीय दौरे पर थे। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने डफरीन अस्पताल में जाकर महिला मरीजों से मुलाकात की। वहीं इस दौरान वूमन मिल्क बैंक का भी उद्घाटन किया गया। इसी समय डफरीन अस्पताल से संबंधित समस्याओं का निवेदन देने के लिए आप कार्यकर्ता भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने आप कार्यकर्ताओं को मंत्री से मुलाकात के लिए रोका। जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकालते हुए स्वास्थ्य मंत्री हटाओ, स्वास्थ्य बचाओ की नारेबाजी की। इस बात से तिलमिलाए मौजूद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ विवाद आरंभ कर दिया। यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि आप-शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई।

Created On :   6 July 2017 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story