- Home
- /
- कक्षा बारहवीं व दसवीं की परीक्षा...
कक्षा बारहवीं व दसवीं की परीक्षा की तारीख घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है। सोमवार को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी परिपत्र में कहा है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र की 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच और दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च 2023 के बीच हो सकतीं हैं। बोर्ड के मुताबिक परिपत्र इसलिए जारी किया गया है जिससे स्कूल और जूनियर कॉलेज अपना सिलेबस और दूसरी गतिविधियां समय पर पूरी कर लें। साथ ही विद्यार्थियों को भी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में मदद मिले। बाद में स्कूलों को जो समय सारिणी भेजी जाएगी वहीं आखिरी मानी जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन हुई थी लेकिन परीक्षाएं ऑफलाइन हुईं। इसके लेकर काफी विवाद भी हुआ लेकिन आखिरकार बोर्ड सफलतापूर्वक परीक्षाएं आयोजित करने में सफल रहा। इस बार लॉकडाउन से राहत के चलते विद्यार्थी स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ाई कर पा रहे है जिससे उनकी तैयारियां बेहतर होने की उम्मीद है।
Created On :   19 Sept 2022 9:51 PM IST