- Home
- /
- ग्रामीण में कक्षाएं शुरू, शहर में...
ग्रामीण में कक्षाएं शुरू, शहर में प्रवेश प्रक्रिया तक तय नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश में मराठा आरक्षण के चलते 11वीं कक्षा की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लंबित है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के हाईस्कूल व जूनियर कॉलेजों में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। यहां तक कि कुछ जूनियर कॉलेजों ने तो कक्षाएं तक शुरू कर दी है। ऐसे में शहर में स्थित जूनियर कॉलेजों को इस वर्ष अनेक सीटें खाली रहने का संकट सता रहा है।
बता दें कि बीते कुछ वर्षों से नागपुर समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में ऑनलाइन मोड में ही 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भी यह प्रक्रिया शुरू थी, कि देश की सर्वोच्च अदालत ने मराठा आरक्षण पर स्थगन दे दिया। जिसके बाद नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने शहर में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया रोक दी। अब अक्टूबर माह आ गया है, अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में कई विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में प्रवेश ले लिए हैं। वैसे हर वर्ष जूनियर कॉलेज संगठन यही आरोप लगाते हैं कि शिक्षा विभाग के बेतरतीब नियमों के कारण ग्रामीण क्षेत्र के जूनियर कॉलेजों में सीटें भर जाती हैं तो शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में सीटें खाली रहती हैं। इस वर्ष भी लगभग ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। विद्यार्थियों और पालकों को यह भी चिंता है कि शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद तय समय में पाठ्यक्रम कैसे पूरा किया जाएगा। ऐसे में शहरी क्षेत्र में स्थगित प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में प्रवेश लेना ही बेहतर समझ रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2020 5:17 PM IST