- Home
- /
- पहली से सातवीं की कक्षाएं 15 दिसंबर...
पहली से सातवीं की कक्षाएं 15 दिसंबर तक बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकोप से बचने के लिए महानगरपालिका क्षेत्र में पहली से सातवीं की कक्षाएं 15 दिसंबर तक नहीं खोलने के आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने आदेश जारी किए हैं। इस बीच कोविड की स्थिति का जायजा लेकर 15 दिसंबर के बाद आदेश जारी किया जाएगा। आठवीं से 12वीं की कक्षाएं नियमित जारी रहने का आदेश में स्पष्ट किया गया है।
ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
दरअसल राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से पहली से सातवीं कक्षाएं खोलने के निर्देश दिए हैं। मनपा आयुक्त ने कोविड के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए शहर के स्कूल खोलने पर रोक लगा दी है। संक्रामक रोग प्रतिबंधक अधिनियम 1897 तथा आपदा प्रबंधन कानून 2005 के अनुसार प्राप्त अधिकार का प्रयोग कर आयुक्त ने यह निर्णय लिया है। इस कालावधि में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। अगले आदेश तक कक्षाएं बंद रहेंगी।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मनपा आयुक्त ने निर्गमित आदेश तथा दिशा-निर्देश व प्रतिबंधात्मक आदेश एवं उपाययोजना का पालन करना अनिवार्य है। आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ आपदा प्रबंधनक कानून की धारा 51 से 60 तथा भादंवि की धारा 188 के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी
ओमिक्रॉन वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें। घर के बाहर निकलते समय मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नागरिकों से आह्वान किया है।
Created On :   11 Dec 2021 2:48 PM IST