- Home
- /
- क्लैट का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक,...
क्लैट का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक, 12 मई को एग्जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार की ओर से निरंतर नई टैक्स प्रक्रिया, जीएसटी सहित इनकम टैक्स में होते बदलाव को देखते हुए पिछले कुछ सालों से लॉ फील्ड में छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर की होने वाली परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2019) में निरंतर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है। क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक कर सकते हैं। इस बार क्लैट का आयोजन 12 मई को किया जाएगा। इसके माध्यम से देश के प्रमुख संस्थानों में लॉ के यूजी एवं पीजी कोर्स में प्रवेश मिलता है। अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
योग्यता
क्लैट के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 40 % अंक होने चाहिए। जो छात्र 2019 में मार्च/अप्रैल में होने वाली 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं वह भी क्लैट में शामिल हो सकते हैं। क्लैट से पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कम से कम 55 % अंकों में एलएलबी या इसके समकक्ष डिग्री आवश्यक है। ऐसे छात्र, जो 2019 में अप्रैल/मई में एलएलबी या समकक्ष कोर्स की फाइनल ईयर परीक्षा देने वाले हैं, वह भी इसमें शामिल हो सकते हैैं।
पेपर का पैटर्न
अंडर ग्रेजुएट कोर्स : यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए क्लैट-2019 का कुल 200 अंक का पेपर होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी, जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। परीक्षा में इंग्लिश सहित काॅम्प्रिहेन्शन के 40 अंक, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के 50 अंक, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स के 20 अंक, लीगल एप्टीट्यूड के 50 अंक एवं लॉजिकल रीजनिंग के 40 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा में प्रति एक गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स
पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा क्लैट-2019 में कुल 150 अंक के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
Created On :   1 Feb 2019 1:56 PM IST