जन सहभाग से ही सफल होगा नागपुर में क्लीन एयर प्लान

Clean air plan will be successful only through public participation
जन सहभाग से ही सफल होगा नागपुर में क्लीन एयर प्लान
जन सहभाग से ही सफल होगा नागपुर में क्लीन एयर प्लान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल नागपुर में क्लीन एयर प्लान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मनपा और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ नागरिकों की भी सहभागिता जरूरी है। "डिटरमाइनिंग एजेंडा फॉर इंप्रूविंग एयर क्वालिटी इन नागपुर पोस्ट कोविड-19" विषय पर आॅनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में सेंटर फॉर संस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशक लीना बुधे और विदर्भ एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप के संस्थापक सुधीर पालीवाल ने यह मांग उठाई है।

अहम सबक सामने आए
कार्यक्रम का आयोजन सीएफएसडी, काउंसिल फॉर एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) और वातावरण फाउंडेशन की ओर से किया गया था। नीरी के निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण को नियंत्रित रखने के कई अहम सबक सामने आए हैं, जिन्हें याद रखना जरूरी है। भविष्य में ये सबक काम के साबित हो सकते हैं। हेमा देशपांडे ने कहा कि एमपीसीबी लॉकडाउन के दौरान नागपुर की वायु गुणवत्ता पर विभाग नजर रख रहा था और उस दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 में काफी कमी दर्ज की गई थी। 

परेशानी समझनी होगी
वातावरण फाउंडेशन के संस्थापक भगवान केशभात ने कहा कि परिचर्चा का आयोजन नागपुर क्लीन एयर एक्शन प्लान और उसे लागू करने वाली एजेंसियों के सामने आने वाली परेशानियों का समझना था। इसके साथ ही कोरोना काल के बाद बेहतर पर्यावरण बनाने के उपायों पर विचार करना भी है। सीईईडब्ल्यू की प्रोग्राम असिस्टेंट तनुश्री गांगुली शामिल हुईं। कार्यक्रम में सीईईडब्ल्यू ने नागपुर सहित देश के 102 शहरों में शुरू किए गए क्लीन एयर प्लान का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।

स्क्रीनिंग कमेटी में हों जन प्रतिनिधि
स्क्रीनिंग कमेटी में जन प्रतिनिधि, यहां तक कि महापौर को शामिल किया जाना चाहिए। इससे जिम्मेदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और लोगों को योजना के क्रियान्वय की जानकारी भी मिलेगी। - लीना बुधे, निदेशक, सेंटर फॉर संस्टेनेबल डेवलपमेंट

योजना की लोगों को जानकारी नहीं  
क्लीन एयर प्लान लोगों की भलाई के लिए बनाया गया है पर नागरिक योजना के तथ्यों से पूरी तरह से अनजान हैं। उनकी राय भी नहीं जानी जाती है। योजना के अपग्रेड करने और उसे क्रियान्वित करने के लिए शहर में पर्यावरण के लिए काम कर रहे लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। - सुधीर पालीवाल, संस्थापक, विदर्भ एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप

आपली मेट्रो ने अच्छे अवसर तैयार किए
कोरोना काल के बाद शहरों की संरचना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फिजिकल डिस्टेंस का पालन नई चुनौती होगी। नागपुर में लोग खराब सहयोगी इंफ्रास्ट्रक्चर और देखभाल की कमी के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का व्यवहार नहीं करते हैं जबकि यहां आपली मेट्रो ने अच्छे अवसर तैयार किया है - प्रो. समीर देशकर, वीएनआईटी, आर्किटेक्टचर एंड अर्बन प्लानिंग विभाग

Created On :   11 July 2020 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story