कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छ प्रतिष्ठानों का होगा सम्मान

Clean establishments will be respected for making garbage free city
कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छ प्रतिष्ठानों का होगा सम्मान
मध्य प्रदेश कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छ प्रतिष्ठानों का होगा सम्मान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रतिष्ठानों को भी स्वच्छता के मापदंड में अव्वल बनाने के लिए स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण अभियान चलाया गया है। इस अभियान में चयनित प्रतिष्ठानों को सोमवार को सम्मानित किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगर निगमों को पांच-स्टार और अन्य नगरीय निकायों को तीन-स्टार दिलाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी से 15 दिवसीय स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया था।

शहर में स्थित प्रतिष्ठानों में निजी एवं शासकीय कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शो-रूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। स्वच्छता की शब्दावली में इन्हें बल्क वेस्ट जनरेटर कहा जाता है। इनके बीच ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की गयी। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना था।

स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैकिंग की गई। इसमें स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य सुविधाएँ, होटल एवं रेस्टोरेंट, कार्यालय, हॉकर्स जोन और स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल की गईं।नगरीय निकायों में स्थित प्रतिष्ठानों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सूचना दी गयी। प्रतिष्ठानों की रैंकिंग 300 अंकों की हुई। बताया गया है कि विजेता प्रतिष्ठान को निकाय द्वारा सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस सम्मान से नवाजा जायेगा। इसके अलावा चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जायेगा।

(आईएएनएस)st

Created On :   13 Feb 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story