- Home
- /
- आंदोलन की चेतावनी के बाद शुरू हुई...
आंदोलन की चेतावनी के बाद शुरू हुई प्रभागों की साफ-सफाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के अंबापेठ आैर गौरक्षण प्रभाग की साफसफाई नियमित न होने पर स्वच्छता अधिकारी के कक्ष में कचरा फेंकने की चेतावनी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल के नेतृत्व में मनपा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा दोनों प्रभागों की नालियों की साफसफाई आैर कचरा उठाने का कार्य शुरू किए जाने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है। मनपा क्षेत्र के अंबापेठ आैर गौरक्षण प्रभाग के गरीबनगर, पन्नालाल बगीचा, पन्नालाल नगर, बालाजी प्लॉट, जनार्दन पेठ, देवदत्तनगर, बाखडे वाडी, शारदानगर, देवरनकर नगर, रुईकर नगर, लक्ष्मीवहार, नवाथे, स्व. वसंतराव नाईक नगर, प्रभात कॉलोनी, गणेश कॉलोनी आदि इलाको में लोगों के मकानों के सामने नालियां रहने से आैर इसकी नियमित सफाई न होने से नालियां लबालब भर गई थी आैर नाली का गंदा पानी लोगों के घर के सामने बहता था।
साथ ही जगह-जगह कचरे के ढेर रहने से नागरिक काफी त्रस्त थे। आगामी कुछ ही दिनों में मानसून का आगमन होने वाला है। इस कारण इन नालियों की सफाई होना आवश्यक था। परिसरो में दिनोंदिन फैलती गंदगी को देखते हुए घर के सामने की नालियां आैर सर्विस गली की साफसफाई होनी चाहिए अन्यथा बारिश के दिनों में नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों ने पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल के नेतृत्व में दोनों प्रभागो में तत्काल सफाई अभियान चलाने अन्यथा परिसर का कचरा स्वच्छता अधिकारी के कक्ष में लाकर फेंकने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद मनपा प्रशासन ने गुरुवार से दोनों प्रभागो में लोगों के मकान के सामने की नालियांे की सफाई आैर कचरे के ढेर उठाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य निरीक्षक महेश पलसकर, सुपरवाइजर संजय वाघुलकर, दीपक ढेनवाल की देखरेख में सफाई कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे। प्रभाग की साफसफाई शुरू होने से नागरिकों ने राहत ली है।
Created On :   3 Jun 2022 3:09 PM IST