स्वच्छता सर्वे : क्लीन नागपुर बनाने जुटा प्रशासन, 26 को आ रही है सर्वे टीम

Cleanliness survey by the Urban Development Ministry in Nagpur and the country
स्वच्छता सर्वे : क्लीन नागपुर बनाने जुटा प्रशासन, 26 को आ रही है सर्वे टीम
स्वच्छता सर्वे : क्लीन नागपुर बनाने जुटा प्रशासन, 26 को आ रही है सर्वे टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी को स्वच्छता को सूची में ऊपर लाने के लिए मनपा आयुक्त पूरी मेहनत से खुद जुटे हुए हैं। स्वच्छता का सर्वे करने टीम 26 फरवरी को नागपुुर आ रही है और इसके पहले सारी तैयारी की जा रही है। बता दें कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देशभर में स्वच्छता सर्वे करवाया जा रहा है। 4 जनवरी से शुरू हुए इस सर्वे में संतरानगरी का नंबर 26 फरवरी को लगा है। इस सर्वे में 4 हजार अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा और इसी के साथ मनपा की परीक्षा चालू हो जाएगी।

विभिन्न कैटेगरी का होगा सर्वे
इसमें विभिन्न प्रकार की कैटेगरी रखी गई है। शहर को स्वच्छता की सूची में ऊपर लाने के लिए मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल खुद सड़क पर आ चुके हैं। हालांकि घर-घर से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग जमा करने के लिए नि:शुल्क बांटे जाने वाले डस्टबिन वितरीत नहीं हो पाने के कारण नंबर कट सकते हैं। ऐसी ही स्थिति शहर की सीमेंट सड़क और मेट्रो का निर्माण कार्य नंबर में कमी ला सकता है। हालांकि विकास कार्य होने की वजह से मनपा को राहत भी मिल सकती है।

25वें नंबर पर आया नागपुर
स्वच्छता एप को डाउनलोड करने वालों की सूची में नागपुर 16 नंबर से अब 25 पर आ गया है। हालांकि 20 के अंदर पहुंचने के बाद पूरे अंक मनपा को मिलने वाले हैं। नागपुर में स्वच्छता एप डाउनलोड करने वाले 50,120 में से सिर्फ 10,921 यूजर ही एक्टिवेट हैं। स्वच्छता एप के माध्यम से की गई 27,043 शिकायतों में से 22,644 को सुलझाया गया, जबकि विभिन्न कारणों से 4,144 शिकायतों को निरस्त कर दिया गया। एप पर 5,605 व्यक्तियों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं में 4,651 खुश और 862 व्यक्तियों ने सुविधा से नाखुशी जाहिर की, जबकि 92 लोगों ने इसे सामान्य बताया।

शहर के दूर-दराज व मेन मार्केट पर भी नजर
शहर को चार दिशाओं के अनुसार बांटा जाएगा और 4 हजार नंबर के आधार पर नागपुर का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें विकसित और अविकसित क्षेत्रों के साथ ही निवासी क्षेत्र, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य कई कैटेगरी रखी गई हैं। नागरिकों के फीडबैक से लेकर कचरे को अलग-अलग जमा करने के नंबर सर्वे टीम द्वारा दिए जाएंगे।

ऐसे होगा सर्वे
फील्ड इंस्पेक्शन के लिए आने वाली टीम पूर्व में दी गई सिटी रिपोर्ट के आधार पर काम करेगी। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए सेंटर से उसे ऑपरेट किया जाएगा कि उसे कहां जाकर निरीक्षण करना है। इसमें शहर की पॉश कॉलोनी, स्लम, खुले में शौच वाले क्षेत्र सहित शहर के बाजार एवं अन्य प्रमुख स्थान शामिल रहेंेगे।

Created On :   23 Feb 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story