- Home
- /
- क्लाइमेट चेंज का होगा असर, करना...
क्लाइमेट चेंज का होगा असर, करना पड़ेगा हीटवेव का सामना
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्लाइमेट चेंज का असर इस बार गर्मी में दिखाई देगा और लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। नागपुर समेत मध्य भारत में इस वर्ष और अधिक तीव्र हीटवेव की स्थिति बन रही है। शहर में पहली बार एनडीएम की राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने यह आशंका जताते हुए कहा कि क्लाइमेट चेंज के असर के कारण पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में गर्मी और हीटवेव की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर प्रभावित राज्यों में हीटवेव के खतरे के मद्देनजर विशेष एक्शन प्लान क्रियान्वित करने की तैयारी के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एनडीएम के संयुक्त सचिव डॉ. वी तिरुप्पुर गज ने कहा कि प्राधिकरण के उठाए गए कदमों से हीटवेव से होने वाली मौतों को रोकने में मदद मिली है। वर्ष 2015 में जहां देश भर में हीटवेव से मरने वालों की संख्या सैकड़ों थी, वहीं 2018 में यह 25 थी। कार्यशाला में हीटवेव के प्रभाव को कम करने के लिए लंबे समय के लिए योजनाएं बनाने, हीटवेव से प्रभावित नए इलाकों की पहचान, स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय उपाय करने पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में एनडीएमए, आईएमडी, वीएनआईटी और आईआईटीएम के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।
हीटवेव से प्रभावित राज्यों की संख्या बढ़ी डॉ. तिरुप्पुर गज ने बताया कि देश में हीटवेव से प्रभावित राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2005 में जहां देश के केवल 15 राज्य हीटवेव से प्रभावित थे, वहीं वर्ष 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एनडीएमए प्रभावित राज्यों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर रहा है।
2019 में न हो एक भी मौत
डॉ. तिरुप्पुर गज के अनुसार, एनडीएमए का उद्देश्य वर्ष 2019 में हीटवेव से होने वाली मौत पर पूरी तरह से रोक लगाना है। उन्होंने बताया कि निरतंर जांच और जागरूकता अभियानों से मौत की संख्या में कमी लाने में काफी मदद मिली है। प्राधिकरण इस वर्ष संख्या को शून्य करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सामान्य उपायों जैसे पेयजल की उपलब्धता और ओआएच की मदद से काफी मदद मिल सकती है।
3 को हो सकती है हल्की बारिश
उत्तर से आ रही हवा व पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में बननेवाले चक्रवात के कारण नागपुर समेत विदर्भ में 3 व 4 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर से आ रही हवा के कारण सुबह में हल्की ठंडी हवा महसूस होगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक आसमान साफ रहेगा और धूप अच्छी खिलेगी। उत्तर से आ रही हवा व मध्यप्रदेश में चक्रवात तैयार होने का असर नागपुर समेत विदर्भ में पड़ेगा। 3 व 4 तारीख को हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो इस बार गर्मी ज्यादा पड़ सकती है। वैसे तो मार्च की पहली तारीख से गर्मी का एहसास होता है, लेकिन इस साल फरवरी के तीसरे सप्ताह से ही जबरदस्त गर्मी का एहसास हुआ।
Created On :   1 March 2019 11:23 AM IST