- Home
- /
- दिनभर छाए रहे बादल, बिना बरसे ही...
दिनभर छाए रहे बादल, बिना बरसे ही चले गए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आसमान में बादल छाए रहने से दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। रविवार को सुबह से लेकर शाम तक आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। सारे दिन के इंतजार के बाद भी बारिश नहीं हुई। हालांकि ही दिनभर बादल छाए रहने के बाद बारिश भले ही नहीं हुई लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 तक बारिश होगी जबकि 28 को अच्छी बारिश हो सकती है।
कल बारिश की संभावना अधिक
रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भले ही बादलों की वजह से गर्मी और उमस से राहत मिल गई है लेकिन तापमान सामान्य से अधिक है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 27, 29 और 30 जून को कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है जबकि 28 जून को अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में कमी की संभावना है।
Created On :   27 Jun 2022 3:20 PM IST