नागपुर में रात भर जमकर बरसते रहे मेघ, सुबह से छाए हुए हैं बादल

Clouds rained heavily throughout the night in Nagpur, clouds have been there since morning
नागपुर में रात भर जमकर बरसते रहे मेघ, सुबह से छाए हुए हैं बादल
नागपुर में रात भर जमकर बरसते रहे मेघ, सुबह से छाए हुए हैं बादल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में बारिश की पहली झड़ी तीन दिन पहले खत्म हुई। पेंच और वेणा जैसे बड़े जलाशयों में भी 60 प्रतिशत के ऊपर पानी जमा हो गया है। बुधवार को जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दिन में कई बार अंधेरा भी छाया। रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। दोपहर में भी कई स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश होती रही। देर रात तेज बारिश शुरू हुई।

मौसम विभाग ने दो-तीन बाद के लिए अभी से ही भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। तब तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना जताई है।  जिले में बुधवार को मौसम पूरी तरह ठंडा रहा। धूप नहीं होने के कारण उमस की परेशानी नहीं हुई। हालांकि अार्द्रता अधिक रही। सुबह 93 प्रतिशत और शाम को 71 प्रतिशत आर्द्रता रही। जिले में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में एक मिमी बारिश हुई।

Created On :   29 July 2021 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story