नागपुर के दो फरार आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग

Clues of two absconding accused of Nagpur have not been found yet
नागपुर के दो फरार आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग
अमरावती नागपुर के दो फरार आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले बालाजी प्लॉट परिसर में 8 मार्च की देर रात बंदूक की नोंक पर युवती को अगवा करने के मामले में मुख्य सूत्रधार सहित दो लोग अभी भी फरार हैं। नागपुर के रहनेवाले इन दो आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बता दें कि, 8 मार्च की देर रात राजापेठ थाना क्षेत्र के बालाजी प्लाॅट निवासी दीपक यादव के घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू था तब इस कार्यक्रम में शामिल होेने के लिए आई नागपुर निवासी साली का चार युवकों ने बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया था।

कार्यक्रम में मौजूद रिश्तेदार जब विरोध करने लगे तब उन्हें डराने आरोपियों ने दो हवाई फायर भी किए। इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस के दल ने नांदगांवपेठ टोल नाका के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार हैं। अमित खोटे और शानू ठाकुर की तलाश पुलिस द्वारा अभी भी जारी है, लेकिन घटना को एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बावजूद उनका सुराग नहीं लग पाया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि, अगवा युवती घटना के दूसरे दिन मिल गई थी। 

Created On :   28 March 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story