- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- CM Devendra Fadnavis said - Development will reach to Banjara society
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- बंजारा समाज तक पहुंचेगा विकास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बंजारा समाज का बड़ा हिस्सा आज भी तांडा बस्ती में रहता है आैर सरकार तांडा बस्ती तक विकास पहुंचाएगी। गोर बंजारा समाज का विकास प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने जवाहर विद्यार्थीगृह में हुए गोर बंजारा समाज के स्नेह सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोर बंजारा समाज का बड़ा इतिहास है आैर इस समाज ने कई क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। शांतिप्रिय इस समाज ने संस्कृति व परंपरा का जतन किया है। समाज के विविध लोगों ने रचनात्मक कार्य किए हे। बंजारा समाज के विकास को प्राथमिकता देकर विकास कार्य तांडा बस्ती तक पहुंचाया जाएगा।
समाज का बडा हिस्सा आज भी तांडा बस्ती में रहता है। सेवालाल महाराज के नाम से "तांडा-रस्ता पोच योजना" शुरू करने की घोषणा की। सेवालाल महाराज ने समाज को बल दिया है। पोहरादेवी विकास कार्य के लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी। विविध विकास कार्य प्रगति पर है। भाविकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जलसंधारण के विकास कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महंत सुनील महाराज, जीतेंद्र महाराज, आत्माराम चव्हाण, श्याम राठोड, प्रगतीताई पाटील, प्रवीण पवार आदि उपस्थित थे।
बंजारा समाज मेहनतकश है
धायक निलय नाईक ने कहा कि गोर बंजारा समाज प्रामाणिक व मेहनतकश है। राज्य में विकास कार्य तेजी से जारी है। किसनभाऊ राठोड व श्वेता शालिनी ने भी विचार रखे।
सिंचाई पर जोर
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि सरकार का सिंचाई पर जोर है आैर सिंचाई से संबंधित विकासकार्य तेजी से आगे बढ़ रहे है। किसान को समृध्द होने के लिए सिंचाई की जरूरत है। सिंचाई के लिए अधिक निधि दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को जो़डा गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम फडणवीस की घोषणा, चर्मकार विकास महामंडल का होगा पुनर्गठन
दैनिक भास्कर हिंदी: भीमा-कोरेगांव हिंसा कोई घटना नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी : सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव के पहले लंबित परियोजनाओं की समीक्षा शुरु करेंगे सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: स्थापना दिवस पर RPI के मंच से SC/ST को साधेंगे मुख्यमंत्री फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडल जीतने की चाहत और कड़ी मेहनत से मिलेगी कामयाबी : फडणवीस