सीएम फडणवीस और उद्धव मिलकर तय करेंगे पटाखे फोड़ने का समय, ग्रीन दीपावली मनाने की अपील 

CM Fadnavis and Uddhav Thakre meeting over crackers burning in maharashtra
सीएम फडणवीस और उद्धव मिलकर तय करेंगे पटाखे फोड़ने का समय, ग्रीन दीपावली मनाने की अपील 
सीएम फडणवीस और उद्धव मिलकर तय करेंगे पटाखे फोड़ने का समय, ग्रीन दीपावली मनाने की अपील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दीपावली के मौके पर पटाखे फोड़ने का समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मिलकर निर्धारित करेंगे। गुरुवार को प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यह जानकारी दी। कदम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर केवल दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है। लेकिन पटाखे फोड़ने का समय राज्य सरकार को निर्धारित करना है। सरकार को इस बारे में नीतिगत फैसला करना है। इसलिए मुख्यमंत्री से कहा गया कि वे उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर या फोन के माध्यम से चर्चा कर समय निश्चित करें। कदम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया है कि वे उद्धव से बात करेंगे। 

प्रदूषणमुक्त, पर्यावरणपूरक दीपावली मनाने की अपील 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश वासियों से प्रदूषणमुक्त और पर्यावरणपूरक दीपावली मनाने की अपील की है। गुरुवार को मंत्रालय में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण महामंडल और पर्यावरण विभाग की तरफ से प्रदूषणमुक्त दीपावली संकल्प अभियान शपथ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल कम पटाखे जलाने के कारण मुंबई सहित राज्य में प्रदूषण कम हुआ था। प्रदूषणमुक्त दीपावली के अभियान में विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया था। इससे बच्चों के मन में पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा हुई है। बच्चे खुद अपने माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्तों को कम आवाज के पटाखे बजाने के लिए कहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल भी बच्चों और अभिभावकों को मिलकर कम आवाज के पटाखे जलाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्लास्टिक पाबंदी की मुहिम शुरू है। इसमें अभियान में भी नागरिकों ने काफी प्रतिसाद दिया है।

Created On :   2 Nov 2018 12:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story